Contents
- 1 bajaj finserv emi card apply eligibility
- 2 bajaj finserv emi card apply documents (जरूरी दस्तावेज)
- 3 bajaj finserv emi card apply form (बजाज फाइनेंस ईएमआई कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें)
- 4 bajaj finserv emi card online apply kaise kare
- 5 bajaj finance card for mobile phones
- 6 bajaj finserv emi card charges
- 7 bajaj finserv emi card login
- 8 bajaj finserv emi card details
- 9 bajaj finserv customer care : Helpline Number- 086980 10101
bajaj finserv emi card apply : दोस्तों आजकल ईएमआई का जबरदस्त ट्रेंड चला हुआ है. लोकल स्टोर से स्मार्टफोन खरीदना हो या लैपटॉप, होम अप्लाइंस की जरूरत हो या ऑनलाइन शॉपिंग करते हों. हर जगह ईएमआई का ऑप्शन मिल जाता है. यह सुविधा मिलने से आप अपनी जरूरत का सामान आसानी से खरीद सकते हैं. ऐसे ही ईएमआई का फायदा बजाज फाइनेंस (Bajaj finserv) भी मुहैया करता है. आज हम इसी की बात करेंगे. हम आपको यहां बताएंगे bajaj finserv emi card apply kaise kare. आप यहां अपनी भाषा हिन्दी में जानेंगे बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका.
bajaj finserv emi card apply eligibility
दोस्तों बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले पहले आप ये जान लें कि आप इसके लिए तय योग्यता को पूरा करते हैं या नहीं. तो चलिए सबसे पहले आपको bajaj finserv emi card apply eligibility की जानकारी देते हैं. अगर आप bajaj finserv का EMI Network Card का अप्लाई ऑफलाइन कर रहे हैं तो आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. आप bajaj finserv कंपनी से जुड़ा हुआ किसी भी एजेंट से संपर्क करके bajaj finserv EMI Network Card के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही यदि आप bajaj finserv के EMI Network Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 23 से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
एक और खास बात bajaj finserv EMI Network Card के लिए आपकी रेगुलर इनकम होना जरूरी है.
bajaj finserv emi card apply documents (जरूरी दस्तावेज)
आप bajaj finserv EMI Network Card के लिए ऑफलाइन अप्लाई कराने जाएंगे तो किन दस्तावेजों की जरूरत होगी. सबसे पहले इसी पर बात करेंगे. bajaj finserv EMI Network Card offline apply के लिए आपके पास इन डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है.
- आपके पास अपना PAN card होना जरूरी है.
- आपके पास कोई भी Address Proof होना जरूरी है. आप इसके लिए Aadhar Card, Voter ID, Passport, या राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- bajaj finserv emi card apply करने के लिए आपके पास चेकबुक होना जरूरी है. आपको इसके लिए Cancelled Cheque जमा करना होता है.
- साथ ही bajaj finserv emi card apply के लिए Signed ECS देना होता है.
bajaj finserv emi card apply form (बजाज फाइनेंस ईएमआई कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें)
अब हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि bajaj finserv emi card apply kaise kare. इसके दो आसान तरीके हैं. आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर bajaj finserv emi card के लिए किसी बजाज फाइनेंस के एजेंट के जारिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. बजाज फाइनेंस के एजेंट आजकल छोटे-बड़े हर शहर के स्मार्टफोन स्टोर या होम अप्लाइंस के शॉरूम में उपलब्ध रहते हैं.
दोस्तों अब बताते हैं बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें. bajaj finserv emi card Online applyके लिए बजाज फिनसर्व कंपनी की एक बड़ी शर्त है. बजाज फिनसर्व का कहना है जो पहले से Bajaj Finserv का रेगुलर कस्टमर है वही bajaj finserv emi card Online apply कर सकता है. कंपनी ये भी कहती है कि जो पहले से Bajaj Finserv का कोई भी सर्विस इस्तेमाल करता हो या किसी ने कोई पर्सनल लोन लिया हुआ है तो वे bajaj finserv EMI Network Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Must Read: PhonePe loan kaise milta hai | फोन पे से लोन कैसे लें
bajaj finserv emi card online apply kaise kare
दोस्तों आप bajaj finserv emi card online apply दो तरीकों से कर सकते हैं. आप इसे अपने मोबाइल फोन से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही अपने लैपटॉप से भी आसानी से bajaj finserv emi card online apply कर सकते हैं. चूंकि आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है. इसलिए आपको बताते हैं कि मोबाइल से बजाज फिनसर्व इएमआई कार्ड ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करें. इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
- एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर प्ले स्टोर से (Bajaj Market App) बजाज मार्केट एप इंस्टॉल कर लें और यदि आप आईफोन यूजर हैं तो आपको ये काम iPhone App Store से करना होगा.
- एप खुलते ही आपको मोबाइल नंबर एंट्री करने का ऑप्शन मिलेगा. आप 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करने का प्रोसेस पूरा कर लें.
- इसके बाद आप Bajaj Market App के सेटिंग में जाएं.
- सेटिंग में आप EMI Card के ऑप्शन को चुनकर क्लिक कर लें.
- इसके बाद आपको जन्मतिथि (Date of Birth) और अपना मोबाइल नंबर एंट्री करना है.
- इसके बाद आपको कुछ जरूरी बेसिक जानकारी एंट्री करना पड़ता है.
- इसके बाद आपको वहां ऑफर दिखेगा
- इसके बाद आपको Bajaj EMI Card Activate करने का ऑप्शन मिलेगा. इसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Bajaj EMI Card Online मिल जाएगा.
- साथ ही इस कार्ड का हार्डकॉपी 15 दिनों के अंदर रजिस्टर्ड पोस्ट या कुरियर के जरिए आपके घर पर मिल जाएगा.
- इसके बाद आप आपने Bajaj EMI Card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
bajaj finance card for mobile phones
ऑनलाइन क्लासेस हों या वर्क फ्रॉम होम काम करना है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर जगह बढ़ गया है. हर घर में बच्चों के लिए भी मोबाइल फोन जरूरी हो गया है. आप अपनी जरूरत पूरी करने के लिए बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कई मोबाइल कंपनियों का बजाज फिनसर्व के साथ करार होता है और आपको जीरो डाउन पेमंट पर मोबाइल आसान किस्तों पर मिल जाता है.
bajaj finserv emi card charges
जब आप पहली बार बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवाते हैं, तब चुनिंदा आइटम में मामूली प्रोसिंग फी चुकानी होती है. हालांकि bajaj finserv EMI Network Card के साथ ज्यादातर प्रोडक्ट में किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है. आप इसके जरिए Electronics, gadgets, groceries और बहुत कुछ आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं. साथ ही आप AC, Smartphones, Home Décor और यहां तक कि हर फैनलेबल जरूरत का सामान आसान ईएमआई किस्तों पर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको 3-24 महीने का ईएमआई की अवधि चुन सकते हैं.
bajaj finserv emi card login
bajaj finserv emi card details जानने के लिए आप customer potal – Experia पर लोगिन कर सकते हैं. आप यहां पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और उसमें आया ओटीपी के जरिए लॉगिन कर सकते हैं या फिर अपने कस्टमर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन हो सकते हैं.
bajaj finserv emi card details
कस्टमर पोर्टल पर लॉगइन करके आप bajaj finserv emi card details देख सकते हैं. आप यहां loan details देख सकते हैं. यहां से आप स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, NOC और वेलकम लेटर की जानकारी भी देख सकते हैं. साथ ही आप अपने पहले की खरीद, ईएमआई, छूटी हुई ईएमआई, बचे हुए ईएमआई जैसी पूरी जानकारी देख सकते हैं. साथ ही यहां से आप अपने कंटेक्ट डिटेल को देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बदलाव कर सकते हैं. साथ ही यहां आपको bajaj finserv emi card से जुड़ा मौजूदा खास ऑफर भी देखने को मिलता है.
Must Read: Gold Loan Kaise Milta hai | 1.5 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन कैसे लें
bajaj finserv customer care : Helpline Number- 086980 10101
Bajaj Finserv Loans, Cards या सर्विस से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए bajaj finserv customer care team ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. जरूरत पड़ने पर आप 08698010101 पर कॉल कर सकते हैं. आप इस नंबर पर अपनी EMI Network Card और Loan से जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं. अगर आप बिना रजिस्टर वाले मोबाइल नबंर से कस्टमर केयर को कॉल करते हैं तो वेरीफिकेशन के लिए आपको सात डिजिट का कस्टमर आईडी और ईएमआई कार्ड नंबर बताना होगा.
इसके अलावे आपवर्चुअल अस्टिटेंट Chatbot BLU के जरिए भी सहायता ले सकते हैं. साथ ही 8506889977 पर मिस्ड कॉल और WhatsApp assistance का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Bajaj card bahut useful hota hai… Yaha uske sab jaankari di hui hai…. Maine to dosto ko bhi share kar diya….